नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय), तिरुवनंतपुरम
वर्ष 2013-14 के इंदिरा गाँधी राजभाषा पुरस्कार
से सम्मानित
सहर्ष सूचित किया जाता है कि नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय), तिरुवनंतपुरम को वर्ष 2013-14 के इंदिरा गाँधी राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । उक्त पुरस्कार दिनांक 15 नवंबर 2014 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित राजभाषा समारोह में भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब कुमार मुखर्जी के कर कमलों से श्री एम.एस. रामानुजन, अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति एवं मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, केरल सर्किल ने स्वीकार किया ।
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय), तिरुवनतंपुरम की सभी सदस्य स्थापनाओं के अध्यक्षों तथा न.रा.का.स. सचिवालय के सभी सदस्यों को, आपके निरंतर रचनात्मक सहयोग के लिए हार्दिक बधाई एवं साधुवाद ।
http://www.rajbhasha.gov.in/UI/Newdetails.aspx?id=48
No comments:
Post a Comment