नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, तिरुवनंतपुरम के तत्वावधान में 22.05.2013 को पूर्वाह्न 10.00 बजे से 12.00 बजे तक जवाहरलाल नेहरू जन्म शताब्दी स्मारक कल्याण केंद्र सभागार, एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड, पेरूरकडा, तिरुवनतंपुरम – 695 005 में समिति की सभी सदस्य स्थापनाओं के हिंदी कर्मियों के लिए तिमाही प्रगति रिपोर्ट ऑनलाइन भेजने से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
![]() |
स्वागत भाषण श्री पी. श्रीकुमार, कंपनी सचिव एवं उपाध्यक्ष, एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड |
![]() |
अध्यक्षीय भाषण श्रीमती शोभा कोशी, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, केरल सर्किल एवं अध्यक्ष, न.रा.का.स., तिरुवनंतपुरम |
![]() |
बधाई भाषण श्री पी. विजयकुमार, सहायक निदेशक (कार्यान्वयन), क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, राजभाषा विभाग, कोच्ची |
![]() |
तिमाही प्रगति रिपोर्ट ऑनलाइन भेजने के संबंध में प्रतिभागियों की समस्याओं के समाधान दे रहे रहैं श्री केवल कृष्ण, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक, सूचना विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली |
![]() |
प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागी |
![]() |
धन्यवाद प्रस्ताव श्री मोहन चौधरी, सहायक निदेशक (रा.भा.) एवं सदस्य सचिव, न.रा.का.स., तिरुवनंतपुरम |
No comments:
Post a Comment