Tuesday, 21 May 2013

तिमाही प्रगति रिपोर्ट ऑनलाइन भेजने के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम - 22.05.2013

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, तिरुवनंतपुरम के तत्वावधान में 22.05.2013 को पूर्वाह्न 10.00 बजे से 12.00 बजे तक जवाहरलाल नेहरू जन्म शताब्दी स्मारक कल्याण केंद्र सभागार, एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड, पेरूरकडा, तिरुवनतंपुरम – 695 005 में  समिति की सभी सदस्य स्थापनाओं के हिंदी कर्मियों के लिए तिमाही प्रगति रिपोर्ट ऑनलाइन भेजने से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । 


स्वागत भाषण
श्री पी. श्रीकुमार, कंपनी सचिव एवं उपाध्यक्ष, एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड

अध्यक्षीय भाषण
श्रीमती शोभा कोशी, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, केरल सर्किल
एवं अध्यक्ष, न.रा.का.स., तिरुवनंतपुरम


बधाई भाषण
श्री पी. विजयकुमार, सहायक निदेशक (कार्यान्वयन),
क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, राजभाषा विभाग, कोच्ची

तिमाही प्रगति रिपोर्ट ऑनलाइन भेजने के संबंध में प्रतिभागियों की समस्याओं के
समाधान दे रहे रहैं श्री केवल कृष्ण, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक, सूचना विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली

प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागी

धन्यवाद प्रस्ताव
श्री मोहन चौधरी, सहायक निदेशक (रा.भा.) एवं
सदस्य सचिव, न.रा.का.स., तिरुवनंतपुरम
 

No comments:

Post a Comment