TOWN OFFICIAL LANGUAGE IMPLEMENTATION COMMITTEE, THIRUVANANTHAPURAM
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgU2_MuOCFvlm7Sxid0ti4mOsW1PmuFX5Y4HLL3csEt62h2TtXCrIR1-JTkRfyeXK_rDxJq_Kp7MpW79a5X9by3e1kE9IrR36bXYRZTRGabBIr6Xracb3zby_UnSbayGMKUySyTjOtv0JPh/s1600/imagesCAULS9ZG.jpg)
Wednesday, 18 December 2013
निदेशक, डाक सेवाएं (मुख्यालय), केरल सर्किल एवं प्रधान, न.रा.का.स. सचिवालय का कार्य ग्रहण
श्री ए. तोमस लूर्दराज ने निदेशक,डाक सेवाएं (मुख्यालय), केरल सर्किल एवं प्रधान, न.रा.का.स. सचिवालय के रूप में दिनांक 16.12.2013 के पूर्वाह्न को कार्यभार ग्रहण किया है । उनकी दूरभाष संख्या है: 0471-2302332.
Shri A. Thomas Lourduraj has taken over the charge of the Director of Postal Services (HQ), Kerala Postal Circle and Head, TOLIC Secretariat on the forenoon of 16.12.2013. His telephone number is 0471-2302332
Tuesday, 10 December 2013
हिंदी में सराहनीय कार्य कर रहे कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए न.रा.का.स., तिरुवनंतपुरम की विशेष पुरस्कार योजना का प्रारंभ
27.11.2013 को आयोजित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार हिंदी में सराहनीय कार्य कर रहे कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए विशेष पुरस्कार योजना का प्रारंभ किया जा रहा है । इस विशेष पुरस्कार योजना के अधीन दस कर्मचारियों का चयन, उनके द्वारा हिंदी में लिखे गए शब्दों की मात्रा के आधार पर किया जाएगा । इन दस कर्मचारियों को रु.2,200/- के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे ।
न.रा.का.स.,तिरुवनंतपुरम के प्रत्येक सदस्य कार्यालय से उस एक कर्मचारी का नामांकन इसके लिए भेज दिया जाए, जो आपके कार्यालय में वर्ष 2012-13 की प्रोत्साहन योजना के अधीन प्रदत्त दो प्रथम पुरस्कारों के हकदार दो कर्मचारियों में से सर्वप्रथम आए हैं । नामांकन उस कर्मचारी द्वारा हिंदी में किए गए कार्य के ब्योरे सहित कार्यालय अध्यक्ष द्वारा विधिवत् हस्ताक्षरित करके भेज दिए जाए । मूल्याकन समिति की बैठक के कार्यवृत्त या संबंधित कर्मचारी द्वारा हिंदी में लिखे गए शब्दों की संख्या सूचित करनेवाले मंजूरी ज्ञापन की प्रति भी नामांकन के साथ भेजी जाए ।
नामांकन 20.12.2013 तक पहुँच जाना चाहिए ।
Friday, 15 November 2013
27.11.2013 (बुधवार) को आयोजित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, तिरुवनतंपुरम की वर्ष 2013-14 की पहली बैठक 27.11.2013 (बुधवार) को अपराह्न 03.00 बजे जवाहरलाल नेहरू जन्म शताब्दी स्मारक कल्याण केंद्र सभागार, एचएलएल लाइफ़केयर लिमिटेड, पेरूरकड़ा, तिरुवनंतपुरम - 695 005 में आयोजित की गई । श्रीमती शान्ति एस. नायर, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, केरल सर्किल एवं अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, तिरुवनतंपुरम ने बैठक की अध्यक्षता की ।
स्वागत भाषण - श्री पी. श्रीकुमार, कंपनी सचिव एवं उपाध्यक्ष (सीएएस), एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड |
अध्यक्षीय भाषण - श्रीमती शान्ति एस. नायर, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, केरल सर्किल एवं अध्यक्ष, न.रा.का.स., तिरुवनंतपुरम |
अध्यक्ष, न.रा.का.स., तिरुवनंतपुरम |
बैठक में उपस्थित अधिकारी गण |
सदस्य कार्यालयों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श |
बैठक में उपस्थित अधिकारी गण |
सदस्य कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन की समीक्षा श्री पी. विजयकुमार, सहायक निदेशक (कार्यान्वयन), क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, राजभाषा विभाग, कोच्ची |
राजभाषा कार्यान्वयन कार्य सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश |
धन्यवाद प्रस्ताव श्री मोहन चौधरी, सदस्य-सचिव, न.रा.का.स. तिरुवनंतपुरम |
Thursday, 17 October 2013
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, तिरुवनंतपुरम के नए अध्यक्ष का कार्यभार संभालना
श्रीमती शान्ति एस. नायर, (भा.डा.से. 1979) ने 19.09.2013 को मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, केरल सर्किल और अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, तिरुवनंतपुरम का कार्यभार संभाला है । उनके संपर्क ब्योरे निम्नानुसार हैं:
Smt. Shanthi S. Nair (IPoS 1979) has taken over the charge of Chief Postmaster General, Kerala Circle and Chairman, Town Official Language Implementation Committee, Thiruvananthapuram on 19.09.2013. Her contact details are as below:
दूरभाष Telephone : 0471- 2308300 (कार्यालय Office)
मोबाइल Mobile : 9447070900
फैक्स Fax : 0471 - 2306500
ई मेल e mail : cpmg_ker@indiapost.gov.in
Tuesday, 21 May 2013
तिमाही प्रगति रिपोर्ट ऑनलाइन भेजने के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम - 22.05.2013
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, तिरुवनंतपुरम के तत्वावधान में 22.05.2013 को पूर्वाह्न 10.00 बजे से 12.00 बजे तक जवाहरलाल नेहरू जन्म शताब्दी स्मारक कल्याण केंद्र सभागार, एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड, पेरूरकडा, तिरुवनतंपुरम – 695 005 में समिति की सभी सदस्य स्थापनाओं के हिंदी कर्मियों के लिए तिमाही प्रगति रिपोर्ट ऑनलाइन भेजने से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
![]() |
स्वागत भाषण श्री पी. श्रीकुमार, कंपनी सचिव एवं उपाध्यक्ष, एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड |
![]() |
अध्यक्षीय भाषण श्रीमती शोभा कोशी, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, केरल सर्किल एवं अध्यक्ष, न.रा.का.स., तिरुवनंतपुरम |
![]() |
बधाई भाषण श्री पी. विजयकुमार, सहायक निदेशक (कार्यान्वयन), क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, राजभाषा विभाग, कोच्ची |
![]() |
तिमाही प्रगति रिपोर्ट ऑनलाइन भेजने के संबंध में प्रतिभागियों की समस्याओं के समाधान दे रहे रहैं श्री केवल कृष्ण, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक, सूचना विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली |
![]() |
प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागी |
![]() |
धन्यवाद प्रस्ताव श्री मोहन चौधरी, सहायक निदेशक (रा.भा.) एवं सदस्य सचिव, न.रा.का.स., तिरुवनंतपुरम |
Monday, 13 May 2013
तिमाही प्रगति रिपोर्ट / वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट राजभाषा विभाग को ऑनलाइन प्रेषित करना
राजभाषा विभाग का पत्र सं. 12015/09/2012-रा.भा. (तक.), दिनांक 28 मार्च 2013
http://www.rajbhasha.gov.in/tech28mar13.pdf
वेब आधारित सूचना प्रबंधन प्रणाली - प्रयोक्ता नियम पुस्तिका
http://rajbhashaqpr.gov.in/Help/QPR%20User%20Manual-Hindi.pdf
Web Enabled Information Management System - User Manual
http://rajbhashaqpr.gov.in/Help/QPR%20User%20Manual-English.pdf
http://www.rajbhasha.gov.in/tech28mar13.pdf
वेब आधारित सूचना प्रबंधन प्रणाली - प्रयोक्ता नियम पुस्तिका
http://rajbhashaqpr.gov.in/Help/QPR%20User%20Manual-Hindi.pdf
Web Enabled Information Management System - User Manual
http://rajbhashaqpr.gov.in/Help/QPR%20User%20Manual-English.pdf
"मैत्री" के चौहदहवें अंक का लोकार्पण
25.03.2013 को आयोजित न.रा.का.स. की बैठक में श्रीमती शोभा कोशी, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, केरल सर्किल एवं अध्यक्ष, न.रा.का.स. ने न.रा.का.स., तिरुवनंतपुरम की पत्रिका “मैत्री” के चौदहवें अंक की प्रथम प्रति डॉ. वी.एम. गोपाल मेनोन भा.प्र.से., निदेशक, जनगणना कार्य निदेशालय, केरल को प्रदान करते हुए उसका लोकार्पण किया ।
25.03.2013 को आयोजित वर्ष 2012-13 की दूसरी बैठक
वर्ष 2012-13 के लिए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति तिरुवनंतपुरम की दूसरी बैठक 25.03.2013 को अपराह्न 03.00 बजे एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड, पेरूरकडा, तिरुवनंतपुरम - 695 005 के जवाहरलाल नेहरू जन्मशताब्दी स्मारक कल्याण केंद्र में आयोजित की गई । श्रीमती शोभा कोशी, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, केरल सर्किल एवं अध्यक्ष, न.रा.का.स. तिरुवनंतपुरम ने बैठक की अध्यक्षता की ।
![]() |
स्वागत भाषण डॉ. के.आर.एस. कृष्णन, निदेशक (तकनीकी व प्रचालन), एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड |
![]() |
अध्यक्षीय भाषण श्रीमती शोभा कोशी, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, केरल सर्किल एवं अध्यक्ष, न.रा.का.स. तिरुवनंतपुरम |
![]() |
विचार-विमर्श श्री मोहन चौधरी, सहायक निदेशक (रा.भा.) एवं सदस्य सचिव, न.रा.का.स., तिरुवनंतपुम |
![]() |
बैठक में उपस्थित अधिकारी |
![]() |
सदस्य कार्यालयों में राजभाषा निष्पादन की समीक्षा श्री पी. विजयकुमार, सहायक निदेशक (कार्यान्वयन), क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, राजभाषा विभाग, कोच्ची |
![]() |
धन्यवाद प्रस्ताव श्री अ. गोविंदराजन, निदेशक, डाक सेवाएं (मुख्यालय) एवं प्रधान, न.रा.का.स. सचिवालय |
उत्कृष्ट गृह पत्रिका केलिए न.रा.का.स. राजभाषा पुरस्कार 2011-12
![]() |
पहला स्थान (श्रेणी I - कार्यालय) "श्रुति" प्रधान महालेखाकार (लेखा व हकदारी) कार्यालय |
![]() |
दूसरा स्थान (श्रेणी I - कार्यालय) "गगन" विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र |
![]() |
तीसरा स्थान (श्रेणी I - कार्यालय) "सविता" प्रधान महालेखाकार (सामाजिक व सामान्य क्षेत्र लेखापरीक्षा) कार्यालय |
![]() |
चौथा स्थान (श्रेणी I - कार्यालय) "मलयनिधि" कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय |
![]() |
छठा स्थान (श्रेणी I - कार्यालय) "अनंतदर्शन" दूरदर्शन केंद्र |
![]() |
पहला स्थान (श्रेणी II - उपक्रम) "समन्वया" एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड |
![]() |
दूसरा स्थान (श्रेणी II - उपक्रम) "संकल्प" हडको |
![]() |
तीसरा स्थान (श्रेणी II - उपक्रम) "खाद्य कैरली" भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय कार्यालय |
Friday, 10 May 2013
उत्कृष्ट राजभाषा कार्य निष्पादन केलिए न.रा.का.स. राजभाषा पुरस्कार 2011-12
![]() |
पहला स्थान (श्रेणी I - कार्यालय) जनगणना कार्य निदेशालय |
![]() |
दूसरा स्थान (श्रेणी I - कार्यालय) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय |
![]() |
तीसरा स्थान (श्रेणी I - कार्यालय) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र |
![]() |
चौथा स्थान (श्रेणी I - कार्यालय) राष्ट्रीय कैडेट कोर निदेशालय |
![]() |
पाँचवाँ स्थान (श्रेणी I - कार्यालय) द्रव नोदन प्रणाली केंद्र |
![]() |
छठा स्थान (श्रेणी I - कार्यालय) मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय |
![]() |
पहला स्थान (श्रेणी II - उपक्रम) एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड |
![]() |
दूसरा स्थान (श्रेणी II - उपक्रम) भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय कार्यालय |
![]() |
तीसरा स्थान (श्रेणी II - उपक्रम) मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय, केरल दूरसंचार, बीएसएनएल |
![]() |
चौथा स्थान (श्रेणी II - उपक्रम) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण |
![]() |
पाँचवाँ स्थान (श्रेणी II - उपक्रम) प्रधान महाप्रबंधक कार्यालय, तिरुवनंतपुरम दूरसंचार जिला, बीएसएनएल |
![]() |
छठा स्थान (श्रेणी II - उपक्रम) हडको |
![]() |
दूसरा स्थान (श्रेणी III - छोटी स्थापनाएं) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, राज्य कार्यालय, केरल एवं लक्षद्वीप |
![]() |
तीसरा स्थान (श्रेणी III - छोटी स्थापनाएं) बेतार अनुश्रवण केंद्र |
![]() |
चौथा स्थान (श्रेणी III - छोटी स्थापनाएं) परियोजना मूल्यांकन कार्यालय |
![]() |
छठा स्थान (श्रेणी III - छोटी स्थापनाएं) श्री चित्रा तिरुनाल आयुर्विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान |
Subscribe to:
Posts (Atom)