Wednesday, 18 December 2013

निदेशक, डाक सेवाएं (मुख्यालय), केरल सर्किल एवं प्रधान, न.रा.का.स. सचिवालय का कार्य ग्रहण

श्री ए. तोमस लूर्दराज ने निदेशक,डाक सेवाएं (मुख्यालय), केरल सर्किल एवं प्रधान, न.रा.का.स. सचिवालय के रूप में दिनांक 16.12.2013 के पूर्वाह्न को कार्यभार ग्रहण किया है । उनकी दूरभाष संख्या है: 0471-2302332. Shri A. Thomas Lourduraj has taken over the charge of the Director of Postal Services (HQ), Kerala Postal Circle and Head, TOLIC Secretariat on the forenoon of 16.12.2013. His telephone number is 0471-2302332

Tuesday, 10 December 2013

हिंदी में सराहनीय कार्य कर रहे कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए न.रा.का.स., तिरुवनंतपुरम की विशेष पुरस्कार योजना का प्रारंभ

27.11.2013 को आयोजित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार हिंदी में सराहनीय कार्य कर रहे कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए विशेष पुरस्कार योजना का प्रारंभ किया जा रहा है । इस विशेष पुरस्कार योजना के अधीन दस कर्मचारियों का चयन, उनके द्वारा हिंदी में लिखे गए शब्दों की मात्रा के आधार पर किया जाएगा । इन दस कर्मचारियों को रु.2,200/- के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे ।
न.रा.का.स.,तिरुवनंतपुरम के प्रत्येक सदस्य कार्यालय से उस एक कर्मचारी का नामांकन इसके लिए भेज दिया जाए, जो आपके कार्यालय में वर्ष 2012-13 की प्रोत्साहन योजना के अधीन प्रदत्त दो प्रथम पुरस्कारों के हकदार दो कर्मचारियों में से सर्वप्रथम आए हैं । नामांकन उस कर्मचारी द्वारा हिंदी में किए गए कार्य के ब्योरे सहित कार्यालय अध्यक्ष द्वारा विधिवत् हस्ताक्षरित करके भेज दिए जाए । मूल्याकन समिति की बैठक के कार्यवृत्त या संबंधित कर्मचारी द्वारा हिंदी में लिखे गए शब्दों की संख्या सूचित करनेवाले मंजूरी ज्ञापन की प्रति भी नामांकन के साथ भेजी जाए ।
नामांकन 20.12.2013 तक पहुँच जाना चाहिए ।